भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम जर्मनी से हारी

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम जर्मनी से हारी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 12:46 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 12:46 PM IST

ब्रेडा (नीदरलैंड), 27 मई (भाषा) भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम को यहां यूरोप दौरे पर जर्मनी के खिलाफ चौथे मैच में 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जर्मनी ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही 1-0 की बढ़त बना ली।

दूसरे और तीसरे क्वार्टर गोल रहित रहे जिससे जर्मनी की टीम की बढ़त बरकरार रही। भारत ने बराबरी का गोल दागने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन सफलता नहीं मिली।

अंतिम क्वार्टर में जर्मनी को बढ़त दोगुनी करने का मौका मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर ने पेनल्टी स्ट्रोक पर विरोधी टीम के प्रयास को नाकाम कर दिया।

भारत को भी इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके मुकाबला बराबर करने का मौका मिला लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही और मैच गंवा दिया।

भारत अपना अगला मैच सोमवार को जर्मनी के खिलाफ डसेलडोर्फ में खेलेगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द