भारतीय पुरूष स्कीट टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत

भारतीय पुरूष स्कीट टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत

भारतीय पुरूष स्कीट टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 22, 2021 12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च ( भाषा ) भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन पुरूषों की स्कीट टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिला वर्ग में रजत पदक जीता ।

गुरजोत खांगुरा, मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा की भारतीय टीम ने कतर के नासिर अल अतिया, अली अहमद ए ओ अल इशाक और राशिद हमाद को 6 . 2 से हराया ।

महिला फाइनल में भारत की परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत और गनीमत सेखों ने रजत पदक जीता जो फाइनल में कजाखस्तान की रिनाता नासिरोवा, ओल्गा पनारिना और जोया क्राचेंको से 4 . 6 से हार गई।

 ⁠

क्वालीफिकेशन में भारतीय टीम के 341 और कजाखस्तान के 327 अंक थे ।

भारतीय पुरूष टीम क्वालीफिकेशन में 503 अंक लेकर कतर से चार अंक पीछे रही थी ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में