भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने महिला स्कीट में कांस्य पदक जीता

भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने महिला स्कीट में कांस्य पदक जीता

भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने महिला स्कीट में कांस्य पदक जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 21, 2021 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) युवा भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन महिलाओं की स्कीट में कांस्य पदक जीता।

वह आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी।

पुरूषों के स्कीट फाइनल में हालांकि भारतीय निशानेबाज गुरजोत खांगुरा 17 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे। उन्होंने क्वालीफिकेशन में भी छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

 ⁠

इससे पहले यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर की शॉटगन रेंज में विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर काबिज 20 साल की गनीमत ने महिलाओं के मुकाबले में 40 सटीक निशाने लगाये।

फाइनल में जगह पक्की करने वाली एक अन्य भारतीय निशानेबाज कार्तिका सिंह शेखावत 32 निशाने के साथ चौथे स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के दौरान ज्यादातर समय तक दूसरे स्थान पर रही गनीमत लगातार तीन बार सही निशाना लगाने से चूक गयी जिससे ब्रिटेन की अम्बर हिल और कजाखस्तान की जोया करावचेंको के बीच स्पर्ण पदक के लिए बेहद करीबी मुकाबला हुआ।

स्वर्ण पदक के लिए हुए शूट-ऑफ में हिल ने करावचेंको को पछाड़ दिया।

क्वालीफिकेशन में गनीमत ने 117 अंक के साथ तीसरे जबकि कार्तिका ने 116 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी। भारत की एक अन्य खिलाड़ी परीनाज धालीवाल 108 अंक के साथ नौवें स्थान पर रही।

गनीमत इससे पहले 2018 में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय स्कीट निशानेबाज बनी थी। उन्होंने सिडनी में हुए जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

वह 2018 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में 10वें स्थान पर रही थी।

पुरूष वर्ग में तोक्यो ओलंपिक के कोटाधारी अंगद सिंह बाजवा और मेराज अहमद खान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

इस प्रतियोगिता में डेनमार्क के जैसपर हानसेन (58) ने स्वर्ण जबकि यूएई के बिन फुतैस सैफ (51) ने रजत और कतर के नासेर सालेह अल-अतियाह (44) ने कांस्य पदक जीता । नासेर कई बार डकार रैली के चैम्पियन भी रहे है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में