भारतीय टीम ढाका में स्पेशल ओलंपिक दक्षिण एशिया फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रवाना

भारतीय टीम ढाका में स्पेशल ओलंपिक दक्षिण एशिया फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रवाना

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 04:36 PM IST

फरीदाबाद, 15 अप्रैल (भाषा) भारत के पुरुष और महिला खिलाड़ियों का 28 सदस्यीय मजबूत दल स्पेशल ओलंपिक दक्षिण एशिया यूनीफाइड सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को ढाका रवाना हुआ।

भारतीय दल में 22 खिलाड़ी और पांच कोच शामिल हैं जो आठ राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दल को सोमवार को विदाई दी गई।

स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओबी) के खेल निदेशक हरप्रीत सिंह ने समारोह के दौरान कहा, ‘‘हमें एसओबी की महिला टीम से कम से कम एक कदम की उम्मीद है। पुरुष टीम को हालांकि अपने कौशल में सुधार करना होगा। महत्वपूर्ण चीज यह है कि गोल नहीं होने दें लेकिन हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।’’

स्पेशल ओलंपिक भारत बौद्धिक रूप से दिव्यांग लोगों का राष्ट्रीय खेल महासंघ है जो खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता