विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने किया निराश

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने किया निराश

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

ओस्लो (नॉर्वे), पांच अक्टूबर (भाषा) प्रतिभावान हैनी कुमारी सहित भारत की युवा पहलवानों को उम्मीद के मुताबिक मंगलवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

हैनी ने 50 किग्रा वर्ग में कोरिया के मिरान चियोन के खिलाफ 9-2 की जीत के साथ शुरुआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में रूस की नादेजदा सोकोलोवा के खिलाफ उन्हें सिर्फ 35 सेकेंड में शिकस्त झेलनी पड़ी।

सोकोलोवा ने शुरुआती 15 सेकेंड में ही 6-0 की बढ़त बना ली और इसके बाद उन्हें मुकाबला अपने नाम करने में अधिक समय नहीं लगा।

पूजा को 53 किग्रा वर्ग में जापान की अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जिन्होंने अपने करियर में अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है।

पूजा को क्वालीफिकेशन दौर में नहीं खेलना था लेकिन वह प्री क्वार्टर फाइनल में तकनीकी दक्षता के आधार पर हार गई।

भतेरी रूस की दिनारा कुदाएवा सेलिखोवा के खिलाफ एक भी अंक नहीं जुटा सकी और उन्हें 0-8 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सुबह के सत्र में चुनौती पेश करने वाली किरन (76 किग्रा) भारत की एकमात्र सीनियर खिलाड़ी थी लेकिन उन्हें भी जूझना पड़ा। किरन ने कोरिया की किम कोली को 6-0 से हराकर शुरुआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एडेलिन मारिया ग्रे ने उन्हें चित्त कर दिया।

शाम के सत्र में पिंकी विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारत की सिर्फ पांचवीं महिला पहलवान बनने के लिए चुनौती पेश करेंगी। उन्हें अमेरिका की जेना रोस बुरकर्ट के खिलाफ कांस्य पदक के प्ले आफ में उतरना है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द