indias-anahat-singh-wins-asian-junior-squash-title

14 साल की भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह का एशिया में बजा डंका, एशियाई जूनियर स्क्वाश का जीता खिताब

anahat singh : अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में रविवार को संपन्न हुई एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 19, 2022/3:52 pm IST

नयी दिल्ली। anahat singh : भारत की उदीयमान खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में रविवार को संपन्न हुई एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें : 700 Train Cancelled News: रेलवे ने रद्द की 700 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और जानें कैंसिल होने की असली वजह

चौदह वर्षीय अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर खिताब हासिल किया। वह टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त व्हिटनी इसाबेल विल्सन को 3-0 से हराया था। अनाहत ने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना में लगातार बदलाव को लेकर सरकार पर भड़के वरुण गांधी, कही ये बड़ी बात

anahat singh : वह किसी भी वर्ग में यूएस जूनियर ओपन और ब्रिटिश जूनियर ओपन जीतने वाली एकमात्र भारतीय बालिका है। अनाहत इस साल के आखिर में फ्रांस के नैन्सी में विश्व जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

और भी है बड़ी खबरें…