गोताखोरी में भारत के सिद्धार्थ 11वें स्थान पर
गोताखोरी में भारत के सिद्धार्थ 11वें स्थान पर
हांगझोउ, चार अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय गोताखोर सिद्धार्थ बजरंग परदेशी एशियाई खेलों में पुरूषों की दस मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे ।
सिद्धार्थ का कुल स्कोर 268 रहा जो आखिरी स्थान पर रहे मकाउ के होइ झांग से एक ही अधिक था ।
चीन के हाओ यांग ने स्वर्ण पदक जीता ।
भारतीय गोताखोर इस बार खाली हाथ ही लौटेंगे ।
भारत ने एशियाई खेलों में अब तक गोताखोरी में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



