इंटर मिलान ने युवेंटस को हराकर इटालियन कप जीता

इंटर मिलान ने युवेंटस को हराकर इटालियन कप जीता

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रोम, 12 मई (एपी) इंटर मिलान ने अतिरिक्त समय तक खिंचे फाइनल में युवेंटस को 4-2 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता।

इवान पेरिसिच ने इंटर की तरफ से अतिरिक्त समय में दो गोल किये। इससे पहले हाकेन कलहानोग्लु ने नियमित समय में आखिरी क्षणों में विवादास्पद पेनल्टी को गोल में बदलकर इंटर को बराबरी दिलायी थी।

इससे पहले इंटर ने निकोला बरेला के छठे मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी थी लेकिन एलेक्स सैंड्रो (50वें मिनट) और डूसन व्लाहोविच (52वें) ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल करके युवेंटस को शानदार वापसी दिलायी थी।

इस जीत से इंटर मिलान इस सत्र में दो खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। वह इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ है। सेरी ए में एसी मिलान अभी शीर्ष पर है लेकिन इंटर उससे केवल दो अंक पीछे है।

एपी पंत

पंत