आईओए प्रमुख पी टी उषा के पति श्रीनिवासन का निधन

आईओए प्रमुख पी टी उषा के पति श्रीनिवासन का निधन

आईओए प्रमुख पी टी उषा के पति श्रीनिवासन का निधन
Modified Date: January 30, 2026 / 10:01 am IST
Published Date: January 30, 2026 10:01 am IST

कोझिकोड (केरल), 30 जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन आज सुबह अपने आवास पर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक संतप्त उषा से बात की और उनके पति के निधन पर शोक व्यक्त किया।

केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी श्रीनिवासन ने उषा के शानदार खेल और राजनीतिक करियर के दौरान हमेशा उनका हौसला बनाए रखा। उनका यह हौसला उषा की अनगिनत उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति माना जाता था।

इस दंपत्ति का एक बेटा है, जिसका नाम उज्ज्वल है।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में