PT Usha Lates News: राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति का निधन.. घर पर अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा ‘नहीं रहें’..

PT Usha's husband Srinivasan passes away: पूर्व भारतीय एथलीट पीटी ऊषा जी का पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेक्केरपराम्बिल उषा है। पी.टी. उषा का जन्म 27 जून 1964 को केरल के कालीकट के एक छोटे से कस्बे पय्योली में एक गरीब परिवार में हुआ था।

PT Usha Lates News: राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति का निधन.. घर पर अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा ‘नहीं रहें’..

PT Usha husband V. Srinivasan passes away || Image- shevlin's world file

Modified Date: January 30, 2026 / 11:15 am IST
Published Date: January 30, 2026 10:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन
  • प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर संवेदना व्यक्त की
  • केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शोक जताया

कोझिकोड: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 67 वर्ष के थे। (PT Usha husband V. Srinivasan passes away) सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी श्रीनिवासन उषा के शानदार खेल करियर और राजनीतिक करियर के दौरान हमेशा उनके साथ रहे। उन्हें उषा का मजबूत संबल और उनकी कई पेशेवर उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति माना जाता था। इस दंपति का एक बेटा है जिसका नाम उज्ज्वल है। पीटी उषा की शादी 1991 में श्रीनिवासन से हुई थी। श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत्त थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया है।

किरण रिजिजू ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के पति श्री वी. श्रीनिवासन जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। उषा जी और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। (PT Usha husband V. Srinivasan passes away) इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले, यही प्रार्थना है।’

कौन हैं पीटी उषा बनी सांसद ?

पूर्व भारतीय एथलीट पीटी ऊषा जी का पूरा नाम पिलावुल्लाकांडी थेक्केरपराम्बिल उषा है। पी.टी. उषा का जन्म 27 जून 1964 को केरल के कालीकट के एक छोटे से कस्बे पय्योली में एक गरीब परिवार में हुआ था। वह वहीं पली-बढ़ी और ट्रैक एंड फील्ड में अब तक की सबसे प्रसिद्ध महिला एथलीटों में से एक बन गई।

पीटी उषा गरीबी में पली-बढ़ी और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझती रही। खेल और एथलेटिक्स के प्रति उनकी असाधारण प्रतिबद्धता ने उन्हें “पय्योली एक्सप्रेस” उपनाम दिया, जिसका अंग्रेजी में अर्थ है “भारतीय ट्रैक और फील्ड की रानी।” 2022 में उन्होंने राज्यसभा की सदस्य्ता ली थी। (PT Usha husband V. Srinivasan passes away) उषा फिलहाल भारतीय ओलम्पिक संघ की भी अध्यक्ष है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown