ओलंपिक में मुक्केबाजी के स्थान को लेकर आईओसी ने गहरी चिंता जतायी

ओलंपिक में मुक्केबाजी के स्थान को लेकर आईओसी ने गहरी चिंता जतायी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

लुसाने, 15 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के संचालन ढांचे, वित्तीय स्थिति और स्कोरिंग प्रणाली के ‘अनसुलझे’ मुद्दों का हवाला देते हुए बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में मुक्केबाजी के स्थान को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव को भेजे गये पत्र में आईओसी महानिदेशक क्रिस्टोफ डि केपर ने कहा कि ओलंपिक संस्था के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें और अपने मुख्य आचार अधिकारी से स्थिति पर आगे कार्रवाई करने के लिये कहा है।

आईओसी ने अपने चार पेज के पत्र में एआईबीए द्वारा अपने शासन, वित्त और रेफरी व जज प्रणाली पर किये गये कार्यों को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। इन सभी मामलों में रियो ओलंपिक 2016 के बाद से ही गहन जांच चल रही है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त आधार पर आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने पेरिस ओलंपिक खेल 2024 और भविष्य के ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में मुक्केबाजी के स्थान को लेकर फिर से अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है।’’

आईओसी ने स्वीकार किया कि एआईबीए ने बेहतर शासन की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है लेकिन कई अन्य मसले हैं जिनका समाधान करना बाकी है।

एआईबीए को 2019 में निलंबित कर दिया गया था लेकिन क्रेमलेव ने कहा था कि उन्हें इस साल के आखिर तक आईओसी से फिर से मान्यता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था द्वारा उठाये गये मुद्दों के निराकरण के लिये कई उपायों की घोषणा करते हुए यह बात कही थी।

तोक्यो ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन आईओसी कार्यबल ने किया था तथा उसने एआईबीए से अधिकारियों का चयन करने के लिये मुक्केबाजी कार्यबल के तौर तरीकों को अपनाने के लिये कहा है।

आईओसी अगले महीने सर्बिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में ‘लाइव स्कोरिंग’ प्रणाली भी चाहता है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता