धर्मशाला की बजाय अब 11 मई को अहमदाबाद में होगा आईपीएल मैच

धर्मशाला की बजाय अब 11 मई को अहमदाबाद में होगा आईपीएल मैच

धर्मशाला की बजाय अब 11 मई को अहमदाबाद में होगा आईपीएल मैच
Modified Date: May 8, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: May 8, 2025 2:47 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद में कराया जायेगा ।

गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की ।

पटेल ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने हमने अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया । मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा ।’’

 ⁠

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में बृहस्पतिवार को होना है ।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में