IPL 2023 : चेन्नई से मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप, बयान के बाद IPL में शुरू हुआ नया विवाद

IPL 2023 : दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद खड़ा होता नजर आए रहा है। राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर

IPL 2023 : चेन्नई से मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप, बयान के बाद IPL में शुरू हुआ नया विवाद
Modified Date: April 13, 2023 / 01:31 pm IST
Published Date: April 13, 2023 1:31 pm IST

नई दिल्ली : IPL 2023 :  IPL 2023 में कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। राजस्थान की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को तीन रनों से जीता, लेकिन इस मैच के बाद टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे विवाद खड़ा होता नजर आए रहा है।

यह भी पढ़ें : संदीप शर्मा के यॉर्कर पर भी विनिंग छक्का लगा सकते थे MS Dhoni, लेकिन इस वजह से किया फैन्स को नाराज

इस चीज को लेकर हैरान हुए अश्विन

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जताई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद बदलने का फैसला किया और उन्होंने इस तरह के फैसलों में दोनों पक्षों को देखते हुए बैलेंस बनाए रखने की अपील की है। बुधवार की रात को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी जिसके कारण अंपायरों ने खुद ही दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी, जिससे अश्विन हैरान थे। इस ऑफ स्पिनर ने मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान ने यह मैच तीन रन से जीता।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CSK VS RR: चेन्नई के खिलाफ बड़ी गलती कर बैठे संजू सैमसन, रेफरी ने ठोका लाखों रुपए का जुर्माना 

दिग्गज स्पिनर ने अंपायर पर लगाए ये गंभीर आरोप

IPL 2023 : रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो। रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।’ मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा,‘मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है।’

यह भी पढ़ें : IPL 2023 CSK VS RR : चेन्नई को हराकर TOP पर पहुंची राजस्थान की टीम, नहीं चला धोनी का जादू, जानें हार की सबसे बड़ी वजह 

अश्विन के बयान के बाद IPL में पैदा हुआ नया विवाद

IPL 2023 : अश्विन ने कहा, ‘हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।’ अश्विन ने कहा, ‘इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं। आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है।’

यह भी पढ़ें : CSK vs RR IPL 2023 : अपनी टीम के लिए बोझ बने कप्तान, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लोग बोले… 

अश्विन ने मैच के बाद कही ये बात

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने कहा वह अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उसका पूरा आनंद ले रहा हूं और मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मुझ जैसा खिलाड़ी जो मैच के विभिन्न चरणों में गेंदबाजी करता है उसे अलग लेंथ, अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.