IPL 2023 CSK VS RR : चेन्नई को हराकर TOP पर पहुंची राजस्थान की टीम, नहीं चला धोनी का जादू, जानें हार की सबसे बड़ी वजह

IPL 2023 CSK VS RR Update: Rajasthan team reached the top after defeating Chennai, Dhoni's magic did not work

IPL 2023 CSK VS RR : चेन्नई को हराकर TOP पर पहुंची राजस्थान की टीम, नहीं चला धोनी का जादू, जानें हार की सबसे बड़ी वजह

Rajasthan team reached the top after defeating Chennai

Modified Date: April 13, 2023 / 10:47 am IST
Published Date: April 13, 2023 10:47 am IST

Rajasthan team reached the top after defeating Chennai : चेन्नई। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में तीन रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया।

read more : Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा ने कई विधायकों का काटा टिकट, उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही दिखने लगे बगावती तेवर

Rajasthan team reached the top after defeating Chennai : रॉयल्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (50) के अर्धशतक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना की।

 ⁠

read more : CSK VS RR: चेन्नई के खिलाफ बड़ी गलती कर बैठे संजू सैमसन, ठोका लाखों रुपए का जुर्माना 

रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन (25 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। रॉयल्स के चार मैच में तीन जीत से लखनऊ सुपर जाइंट्स के समान छह अंक हो गए हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years