आईपीएल भगदड़ : आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान किया

आईपीएल भगदड़ : आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान किया

आईपीएल भगदड़ : आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का ऐलान किया
Modified Date: June 5, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: June 5, 2025 4:09 pm IST

बेंगलुरू, पांच जून (भाषा) आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टीम की आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को दस दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है ।

विराट कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिये लाखों की तादाद में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी ।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ बेंगलुरू में कल हुए हादसे से आरसीबी परिवार दुखी है । आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को दस दस लाख रूपये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है ।इसके अलावा आरसीबी केयर्स कोष भी बनाया जायेगा जिसके जरिये इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद की जायेगी ।’’

 ⁠

इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में