इशान किशन की वापसी, गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम के कप्तान

इशान किशन की वापसी, गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम के कप्तान

इशान किशन की वापसी, गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम के कप्तान
Modified Date: October 21, 2024 / 10:40 pm IST
Published Date: October 21, 2024 10:40 pm IST

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) इशान किशन की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है और उन्हें सोमवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में शामिल किया गया।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले महाराष्ट्र के गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

इंडिया ए की टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी और फिर पर्थ में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच में हिस्सा लेगी।

 ⁠

गायकवाड़ के अलावा टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे अन्य सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं क्योंकि भारत को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपने टेस्ट टीम में एक रिजर्व सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी।

किशन को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से हटा दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में