यह एक खराब दिन की तरह था : सनराइजर्स के सहायक कोच हेलमोट

यह एक खराब दिन की तरह था : सनराइजर्स के सहायक कोच हेलमोट

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 12:56 PM IST

चेन्नई, 27 मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली करारी शिकस्त को टीम के लिए खराब दिन करार दिया।

आईपीएल सत्र के ज्यादातर मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज फाइनल में महज 113 रन पर आउट हो गये। केकेआर ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

हेलमोट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम अपने तरीके या दृष्टिकोण को नहीं बदलने वाले थे। हम आक्रामक होने के साथ-साथ चतुर भी बनना चाहते थे और परिस्थितियों से निपटना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजना निश्चित रूप से 18वें ओवर में 113 रन पर आउट होने की नहीं थी। हमने वास्तव में सकारात्मक तरीके से खेला, लेकिन शुरुआत में (केकेआर के गेंदबाजों की) कुछ अच्छी गेंदों ने हमें बैकफुट पर डाल दिया। दुर्भाग्य से, यह उन (बुरे) दिनों की तरह था।’’

पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे। टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच पाये। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड वैभव अरोड़ा की गेंद पर आउट हुए। वह चार मैचों में तीसरी बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के इस कोच ने कहा, ‘‘ ट्रेविस अनुभवी खिलाड़ी है। हमने ऐसे कई मैच देखे है जहां उन्होंने और अभिषेक ने बड़ी पारियां खेली हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है हमें मध्यक्रम से उतना (समर्थन) नहीं मिल सका जितना हम चाहते थे, लेकिन उसे (हेड) आउट करने के लिए यह काफी अच्छी गेंद थी।’’

इस सत्र में केकेआर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए हेलमोट ने कहा कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने आक्रामक मानसिकता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें केकेआर को श्रेय देना होगा। उनके लिए सत्र बहुत अच्छा रहा है, उन्होंने अपने 79 फीसदी मैच जीते हैं। इस टीम ने बल्ले, गेंद से मैदान पर आक्रामक खेल दिखाया है। हम अगले सत्र में मजबूत वापसी करेंगे।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर