डिकॉट के घुटने के बल बैठने से इनकार करने पर पोलार्ड ने कहा, यह हमारे लिए खबर थी

डिकॉट के घुटने के बल बैठने से इनकार करने पर पोलार्ड ने कहा, यह हमारे लिए खबर थी

  •  
  • Publish Date - October 26, 2021 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

दुबई, 26 अक्टूबर (भाषा) वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन में घुटने के बल बैठने से इनकार करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक का मंगलवार को टी20 विश्व कप मुकाबले से हटने का फैसला उनके लिए ‘खबर’ की तरह आया था और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर अटकलबाजी नहीं करें।

पोलार्ड ने कहा कि वह निजी तौर पर और टीम के रूप में इस अभियान के पक्ष में हैं और नस्लवाद को खत्म करने के लिए अपना योगदान देना जारी रखेंगे।

पोलार्ड ने सुपर 12 चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट की हार के साथ लगातार दूसरी शिकस्त के बाद कहा, ‘‘निजी तौर पर, मुझे किसी ऐसे खिलाड़ी की जानकार नहीं है जो ऐसा (घुटने के बल बैठना) नहीं करना चाहता। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए खबर की तरह था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को इस मामले में हमारे विचारों की जानकारी है। एक टीम के रूप में हम इसके पक्ष में हैं और व्यक्ति के रूप में भी और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

भाषा सुधीर

सुधीर