जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है : सैमसन

जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है : सैमसन

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 12:07 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 12:07 AM IST

अहमदाबाद, 22 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराने के बाद कहा कि जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत से 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘कभी काफी बुरे दिनों होंगे तो कभी अच्छे दिन। लेकिन जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है। ’’

राजस्थान रॉयल्स को पिछले लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इस बारे में सैमसन ने कहा, ‘‘पिछले चार-पांच मैचो में हमारे पास लय नहीं थी। हालांकि आज हमने जिस तरह से मैच खेला, जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। ’’

उन्होंने कहा,‘‘इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों जाता है। ’’

भाषा

नमिता

नमिता