जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद एफसी से गोलरहित ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 24, 2021 2:25 pm IST

वास्को, 24 जनवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखते हुए रविवार को यहां के तिलक मैदान स्टेडियम में गोलरहित ड्रा खेला।

जमशेदपुर का आईएसएल के इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ यह चौथा मैच था। इन चारों मैचों में हैदराबाद को एक भी सफलता नहीं मिली है।

मौजूदा सत्र में हैदराबाद का यह छठा ड्रा मुकाबला है। टीम 13 मैचों में 18 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। जमशेदपुर की टीम इतने ही मैचों 14 अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गयी ।

 ⁠

निर्धारित समय तक भी दोनों टीमें अपना खाता नहीं खोल पाई और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया। जमशेदपुर ने इंजुरी टाइम में भी अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए आईएसएल में हैदराबाद के खिलाफ अपना अजेयक्रम जारी रखा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में