कोरोना संक्रमण के 62 मामले आने के बाद जापान रग्बी सत्र टला

कोरोना संक्रमण के 62 मामले आने के बाद जापान रग्बी सत्र टला

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

तोक्यो, 14 जनवरी ( एपी ) जापान की शीर्ष रग्बी लीग छह टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के 62 मामले सामने आने के बाद अगले महीने के लिये टाल दी गई है ।

जापान रग्बी फुटबॉल यूनियन ने गुरूवार को यह जानकारी दी ।

सत्र इस सप्ताह के अंत में शुरू होना था । जापान में इस महीने कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे छह महीने बाद होने वाले तोक्यो ओलंपिक पर भी असर पड़ सकता है ।

एपी

मोना नमिता

नमिता