IPL 2024: KKR ने हैदराबाद को बुरी तरह चटाया धूल, शाहरुख खान की टीम ने चौथी बार कटाया IPL फाइनल का टिकट

IPL 2024 KKR Vs SRH: KKR ने हैदराबाद को बुरी तरह चटाया धूल, शाहरुख खान की टीम ने चौथी बार कटाया IPL फाइनल का टिकट

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 12:57 AM IST

अहमदाबाद: IPL 2024 KKR Vs SRH कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)  ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली।

Read More: Actress Hema Caught in Rave Party: हाईप्रोफाइल रेव पार्टी में पकड़ी गई मशहूर एक्ट्रेस हेमा? कई एक्टर्स और मॉडल भी थे शामिल, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद 

IPL 2024 KKR Vs SRH केकेआर ने मंगलवार को IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बावजूद हैदराबाद टीम को एक और मौका मिलेगा और उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना होगा।

Read More: निकाय चुनाव से पहले कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा में होंगे शामिल! डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान से खलबली 

बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 में फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। अब चौथी बार फाइनल में एंट्री की है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो