जेद्दा, 20 मार्च ( भाषा ) भारत के जेहान दारूवाला ने फार्मूला 2 चैम्पियनशिप के सऊदी अरब राउंड में दोनों रेस में शीर्ष तीन में जगह बनाई ।
डच टीम एमपी मोटरस्पोर्ट के ड्राइवर जेहान शनिवार को स्प्रिंट रेस में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए । इसके बाद उन्होंने फीचर रेस में भी पोडियम पर जगह बनाई । वह दोनों रेस में शीर्ष तीन में रहने वाले अकेले ड्राइवर रहे ।
अब फार्मूला 2 चैम्पियनशिप 31 मार्च से दो अप्रैल तक आस्ट्रेलिया में होगी जहां मेलबर्न के अलबर्ट पार्क पर पहली बार रेस आयोजित की जा रही है ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमलान बोरगोहेन को बेल्जियम में मिली दोहरी सफलता
7 hours agoदीक्षा स्वीडन में आठवें स्थान पर रहीं
8 hours ago