मुंबई फालकन्स के लिये एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जेहान दारूवाला

मुंबई फालकन्स के लिये एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जेहान दारूवाला

मुंबई फालकन्स के लिये एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जेहान दारूवाला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 13, 2021 2:05 pm IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) मुंबई फालकन्स भारत की ओर से एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को तैयार है जिसमें स्टार ड्राइवर जेहान दारूवाला उसकी अगुआई करेंगे।

यह 15 रेस की सीरीज 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगी जिसमें भारत की पहली पूर्ण टीम हिस्सा लेगी।

बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने पिछले साल शुरूआती एक्स1 लीग में लगभग सभी खिताब अपने नाम किये थे जिसकी अगुआई फार्मूला टू ड्राइवर दारूवाला और ब्रिटिश एफ3 उप विजेता कुश मैनी करेंगे।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में