जॉनसन ने टूर चैंपियनशिप में पांच शॉट की बढ़त बनायी

जॉनसन ने टूर चैंपियनशिप में पांच शॉट की बढ़त बनायी

जॉनसन ने टूर चैंपियनशिप में पांच शॉट की बढ़त बनायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 7, 2020 4:53 am IST

अटलांटा, सात सितंबर (एपी) डस्टिन जॉनसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को छह अंडर 64 का कार्ड खेला और पीजीए टूर गोल्फ चैंपियनशिप में पांच शॉट की बढ़त हासिल की।

जॉनसन इससे फेडएक्स कप और डेढ़ करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि से केवल एक दौर दूर रह गये हैं।

जॉनसन का कुल स्कोर अब 19 अंडर है। उनके बाद जस्टिन थामस और जेंडर शॉफेले का नंबर आता है। थॉमस ने तीसरे दौर में चार अंडर 66 और शॉफेले ने तीन अंडर 67 का कार्ड खेला। ये दोनों अभी 14 अंडर पर हैं।

 ⁠

जॉन रहम ने भी चार अंडर का कार्ड खेला और तीसरे दौर के बाद वह 13 अंडर पर हैं।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में