कर्नाटक ने राजस्थान को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की की |

कर्नाटक ने राजस्थान को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की की

कर्नाटक ने राजस्थान को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की की

:   Modified Date:  January 12, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : January 12, 2023/9:13 pm IST

अलूर (कर्नाटक), 12 जनवरी (भाषा) तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाख और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन राजस्थान को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

कर्नाटक के पांच मैच में 26 अंक हो गए हैं और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। राजस्थान के पांच मैच में 14 अंक हैं।

शुक्रवार को ग्रुप के सभी मैच खत्म होने के बाद राजस्थान की टीम तालिका में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी।

राजस्थान को पहली पारी में 129 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने अनुभवी मनीष पांडे (101) के 23वें प्रथम श्रेणी शतक से 445 रन का स्कोर खड़ा किया।

पांडे ने कल के 75 रन से आगे खेलते हुए 131 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने विद्वत कावेरप्पा (37) के साथ नौवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।

राजस्थान की टीम 316 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में महिपाल लोमरोर के 99 और आदित्य गढ़वाल के 66 रन के बावजूद 330 रन पर सिमट गई।

कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज विजय ने 73 रन देकर चार जबकि गौतम ने 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

राजस्थान के 15 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक को सलामी बल्लेबाजों रवि कुमार समर्थ और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 10 विकेट से जीत और सात अंक दिलाए।

जमशेदपुर में झारखंड ने सौरभ तिवारी (78) और विराट सिंह (63) के अर्धशतक से दूसरी पारी में 366 रन बनाकर छत्तीगढ़ को 357 रन का लक्ष्य दिया।

झारखंड ने इसके बाद अनुकूल रॉय (15 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ का स्कोर चार विकेट पर 139 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा।

थुम्बा में केरल ने सचिन बेबी (93) के अर्धशतक से दूसरी पारी सात विकेट पर 242 रन बनाकर घोषित की और सेना को 341 रन का लक्ष्य दिया।

सेना ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।

पोरवोरिम में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने गोवा को नौ विकेट से हरा दिया। अनिकेत शर्मा (61 रन पर छह विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने गोवा की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रन पर सिमट गई।

पुडुचेरी को इससे 44 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)