स्मरण के दोहरे शतक से कर्नाटक मजबूत
स्मरण के दोहरे शतक से कर्नाटक मजबूत
हुबली (कर्नाटक), 17 नवंबर (भाषा) रविचंद्रन स्मरण के नाबाद 227 रन और निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां चंडीगढ़ के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा।
स्मरण ने सोमवार को 110 रन से आगे खेलना शुरू किया और श्रेयस गोपाल (62), विद्याधर पटेल(30) और शिखर शेट्टी (59) के साथ उपयोगी साझेदारियां की जिससे कर्नाटक ने आठ विकेट पर 547 रन बनाने के बाद पारी घोषित की।
स्मरण ने गोपाल के साथ छठे विकेट के लिए 141 और फिर पटेल के साथ 120 रन की साझेदारी की।
स्मरण ने 362 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के मारे।
चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज जगजीत सिंह ने 70, ऑफ स्पिनर विष्णु कश्यप ने 141 रन और बाएं हाथ के स्पिनर निशुंक बिरला ने 159 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
दिन का खेल खत्म होने पर चंडीगढ़ की टीम 72 रन तक चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मनन वोहरा 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
कर्नाटक की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर गोपाल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
चंडीगढ़ में महाराष्ट्र के 350 रन के जवाब में पंजाब की टीम 125 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में है।
पंजाब की टीम अब भी महाराष्ट्र से 225 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।
महाराष्ट्र की टीम पांच विकेट पर 275 रन से आगे खेलते हुए 75 रन ही और जोड़ सकी। आर्शिन कुलकर्णी 133 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।
राजकोट में सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ (155) और समार गज्जर (116) के शतक से गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 587 रन बनाकर पारी घोषित की।
सौराष्ट्र की ओर से हेत्विक कोटक ने भी नाबाद 50 रन बनाए।
गोवा की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसल ने 195 रन देकर चार विकेट चटकाए।
गोवा ने इसके जवाब में दो विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। अभिनव तेजराणा 75 रन ब नाकर खेल रहे हैं जबकि ललित यादव 23 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
इंदौर में केरल के 281 रन के जवाब में मध्य प्रदेश ने 155 रन तक छह विकेट गंवा दिए हैं।
केरल की टीम सोमवार को सात विकेट पर 246 रन से आगे खेलने उतरी और 35 रन जोड़कर अपने बाकी बचे विकेट भी गंवा दिए।
मध्य प्रदेश की टीम अब भी केरल से 126 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बचे हैं। दिन का खेल खत्म होने पर सारांश जैन नाबाद 41 जबकि आर्यन पांडे 33 रन बनाकर खेल रहे थे।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



