खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

खालिद जामिल किसी आईएसएल क्लब के पहले भारतीय मुख्य कोच बने

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (भाषा) खालिद जामिल को आगामी सत्र से पहले नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस तरह से वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में किसी क्लब के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।

जामिल ने पिछले सत्र में गेर्राड नुस से जिम्मेदारी संभाली थी और उनके अंतरिम कोच रहते हुए नार्थईस्ट की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस बीच टीम लगातार नौ मैचों में अजेय रही थी।

पूर्व मिडफील्डर 44 वर्षीय जामिल इससे पहले मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के भी कोच रह चुके हैं। उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलता आईजोल एफसी को 2017 में आई लीग का खिताब दिलवाना है।

इससे पहले वह सात साल तक मुंबई एफसी के कोच रहे थे।

कुवैत में जन्में जामिल महिंद्रा यूनाईटेड, एयर इंडिया और मुंबई एफसी की तरफ से खेला करते थे। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी कुछ मैच खेले थे।

भाषा

पंत मोना

मोना