Khushdil Shah Fight with Audience: मैच के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर को पीटा? रेलिंग से कूदकर पहुंचे थे पंगा लेने

Khushdil Shah Fight with Audience: मैच दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान क्रिकेटर को पीटा? रेलिंग से कूदकर पहुंचे थे पंगा लेने | Khushdil Shah Fight Video

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 02:59 PM IST

Khushdil Shah Fight with Audience: मैच दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान क्रिकेटर को पीटा? Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • खुशदिल शाह मैदान पर दर्शकों से उलझे
  • न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे 43 रन से जीता
  • ब्रैसवेल को मिला मैन ऑफ द मैच

नई दिल्ली: Khushdil Shah Fight Video पाकिस्तानी टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। दोनों देशों के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। लेकिन मैच के दौरान मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुशदिल शाह दर्शकों के बीच पहुंच गए। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानें।

Khushdil Shah Fight Video सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि खुशदिल दर्शकों से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुशदिल शाह उनके रोकने से भी नहीं रुक रहे हैं। बताया जा रहा है कि दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की थी। इसके बाद खुशदिल शाह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों से उलझ गए।

Read More: Anupama Written Update 05 April 2025: वसुंधरा स्वीकार करेगी सच, प्रेम के लिए चिंतित होगी माही, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट 

बता दें कि इससे पहले भी खुशदिल शाह के साथ न्यूजीलैंड में विवाद हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। तब खुशदिल शाह ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी। उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे।

तीसरे वनडे में खुशदिल शाह को खेलने का मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यह मैच 42-42 ओवरों का खेला गया। न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 264 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच जीता और सिरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ब्रैसवेल ने 59 रन बनाए और 39 रन देकर एक विकेट लिया। बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया। उन्होंने 10 विकेट लिए।

Read More: Amit Shah in Dantewada: ‘पहले मुझे कांग्रेस के मुख्यमंत्री रोक देते थे’… दंतेवाड़ा में अमित शाह बोले- गोलियां नहीं मशीनें चल रही हैं

खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड के दर्शकों से क्यों की बहस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशदिल शाह को दर्शकों द्वारा की गई टिप्पणियों से आपत्ति थी, जिस कारण वे आपा खो बैठे और भिड़ गए।

क्या खुशदिल शाह को तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिला?

नहीं, खुशदिल शाह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, फिर भी वो मैदान के पास मौजूद थे और घटना वहीं हुई।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे का स्कोर क्या रहा?

न्यूजीलैंड ने 264/8 (42 ओवर) बनाए और पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने मैच 43 रन से जीता।

क्या इससे पहले भी खुशदिल शाह विवादों में रहे हैं?

हां, टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने कीवी गेंदबाज़ को टक्कर मारी थी, जिसके लिए 50% मैच फीस कटौती और 3 डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे।

तीसरे वनडे में "मैन ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द सिरीज" किसे मिला?

माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच और बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया।