IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report

राजधानी में पहली बार हो रहा इंटरनेशनल मैच, जानें कैसी है पिच और क्या है मौसम का हाल

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report क्‍या रायपुर में होगी बारिश? जानें दूसरे वनडे में कैसी होगी पिच और मौसम का हाल

Edited By :   Modified Date:  January 21, 2023 / 11:33 AM IST, Published Date : January 21, 2023/11:33 am IST

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report: रायपुर। आज राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वन डे मैच खेला जाना है। दोनों टीमें छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच गई हैं। दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। फिलहाल भारत तीन मैचौं की सीरीज में 1-0 से आगे है।

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report: भारत की कोशिश दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज जनवरी 2019 में जीती थी। उस वक्त भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी की धरती पर 4-1 से मात दी थी। उसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई। दोनों ही कीवी टीम ने जीती।

रायपुर पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक एक भी वन डे मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, मैदान पर कई टी20 मैच आयोजित किए जा चुके हैं। उन मैचों के अनुसार यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है। टी20 मैच मे यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 है। दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है।

रायपुर मौसम अपडेट

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report: छत्तीसगढ़ राज्य के मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। पिछले दिनों से हो रहे मौमस में बदलाव के चलते इसका अनुमान लगाया गया है। 19 जनवरी को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि 22 जनवरी को दोपहर के बाद शाम को ठंडी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें-  इधर विवादों में घिरे बाबा, उधर बागेश्वर धाम पर चल रही शादी की तैयारियां, जानें किसका सजने जा रहा शहरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें