क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा दावा |Kohli may quit captaincy in other formats to focus on batting: Shastri

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा दावा

बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये अन्य प्रारूपों में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली: शास्त्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 12, 2021/9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए  विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही शास्त्री का टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कार्यभार के बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य प्रारूपों से भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ सकते है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब  तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।’’

read more: फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन छह प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद

उन्होंने कहा, ‘‘ यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। सफेद गेंद के क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप में) के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते है। ’’ शास्त्री ने कोहली को सबसे फिट क्रिकेटर करार देते हुए कहा, ‘‘ बहुत से सफल खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसमें खेल में अच्छा करने की भूख निश्चित रूप से बरकरार है, वह टीम में किसी से भी ज्यादा फिट है। उसके बारे में कोई शक नहीं। जब आप शारीरिक रूप से फिट होते हैं, तो खेल में आपकी उम्र बढ़ती है। कप्तानी के मामले में, यह उनका फैसला होगा, लेकिन मैं देखता हूं कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट को ना कह सकते हैं लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में उसे खेल जारी रखना चाहिये।  क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ दूत रहे हैं।’’

read more: नेशनल फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत घटकर 16.34 करोड़ रुपये

शास्त्री का अनुमान है कि कोहली के अलावा और भी कई खिलाड़ी बायो बबल की थकान से निपटने के लिए लंबा ब्रेक ले सकते हैं। उन्होंने कोविड-19 के समय में विभिन्न प्रारूप के लिए अलग कप्तान की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे समय में अलग-अलग कप्तान होना जरूरी है क्योंकि इससे खिलाड़ी पर दबाव कम होगा।  मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ी ब्रेक लेना चाहते हैं । आपको समय-समय पर खेल से विश्राम देने की जरूरत होगी।’’

भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों पर देश से ज्यादा आईपीएल को तरजीह देने के आरोप पर के बारे में  पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा, ‘‘अप्रैल में आईपीएल के स्थगन के बाद उनके पास (बीसीसीआई) कोई विकल्प नहीं था। मुझे नहीं लगता कि भविष्य में फिर ऐसा होगा।  जहां तक कपिल की बात है तो वह आईपीएल के कार्यक्रम को लेकर सही है क्योंकि इससे खिलाड़ियों की थकान बढ़ी।’’

विराट कोहली ने किया ऐलान, कहा- T20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे T20 टीम की कप्तानी

 

 
Flowers