मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी

मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी

मंगोलिया में स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे कोठारी
Modified Date: September 13, 2024 / 03:45 pm IST
Published Date: September 13, 2024 3:45 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा ) मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सौरव कोठारी मंगोलिया के उलानबाटेर में शुक्रवार से होने वाले स्नूकर विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे ।

कोठारी को वहीं पर 21 से 25 सितंबर तक होने वाली आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के लिये भी वाइल्ड कार्ड मिला है ।

भारत के पारस गुप्ता और कमल चावला भी इसमें भाग ले रहे हैं ।

 ⁠

विश्व स्नूकर कैलेंडर की इन अहम चैम्पियनशिप में 20 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना है । पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय चैम्पियन बनने के बाद से कोठारी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत स्नूकर चैम्पियनशिप है ।

भारत की छह सदस्यीय महिला टीम भी इसमें भाग लेगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में