अंतरराष्ट्रीय विराम के बाद बुंदेसलीगा में कोविड-19 के मामले बढ़े

अंतरराष्ट्रीय विराम के बाद बुंदेसलीगा में कोविड-19 के मामले बढ़े

अंतरराष्ट्रीय विराम के बाद बुंदेसलीगा में कोविड-19 के मामले बढ़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 19, 2020 12:14 pm IST

बर्लिन, 19 अक्टूबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलकर जर्मनी की घरेलू लीग में भाग लेने पहुंच रहे कई खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं।

होफेनहेम के आंद्रेज क्रामरिक (क्रोएशिया) और कासिम एडम्स (घाना) कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के कारण शनिवार को बोरूसिया डोर्टमंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे। इसके अलावा चेक गणराज्य के खिलाड़ी पावेल कादेराबेक भी परिवार के सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के कारण पृथकवास पर हैं।

इस मैच के टीम की 0-1 से हार के बाद होफेनहेम के फुटबॉल निदेशक अलेक्जेंडर रोसेन ने कहा कि अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए फिर से छूट देने पर सोचना पड़ेगा।

 ⁠

रोसेन ने कहा, ‘‘ क्लब खिलाड़ियों को भुगतान करता है और एक प्रक्रिया के मुताबिक सबको मिलकर काम करना होता है। ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय संघ इस मामले में गंभीर नहीं है।’’

लीपजिंग के खेल निदेशक मार्कस क्रॉशे ने ऑग्सबर्ग में टीम की 2-0 से जीत के बाद कहा, ‘‘ जब आप बढ़ती संख्याओं (कोविड-19) को देखेंगे तो आपको अगले ब्रेक के लिए उन्हें टीम से छुट्टी देने के बारे में सोचना होगा।’’

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में