केएसएलटीए ने पूनाचा को एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की

केएसएलटीए ने पूनाचा को एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की

केएसएलटीए ने पूनाचा को एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: November 29, 2025 9:20 pm IST

बेंगलुरु, 29 नवंबर (भाषा) कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) ने 2026 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल मुख्य ड्रॉ में पहुंचने पर निकी पूनाचा को शनिवार को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

पूनाचा ने शुक्रवार को थाईलैंड के प्रूच्या इसारो के साथ एशिया-पैसिफिक वाइल्डकार्ड प्लेऑफ जीतकर 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल के लिए मुख्य ड्रॉ का वाइल्ड कार्ड प्राप्त कर अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की।

पूनाचा और इसारो ने पूरे हफ्ते संयमित खेल दिखाया और फाइनल में जापान के सीता कुसुहारा और कात्सुकी नाकागावा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली।

 ⁠

यह पूनाचा का पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ है।

केएसएलटीए सचिव महेश्वर राव ने कहा, ‘‘हम केएसएलटीए में निकी पूनाचा के चेंगदू में किए गए प्रदर्शन से बहुत खुश हैं जहां उन्होंने अपने जोड़ीदार प्रूच्या इसारो के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन वाइल्ड कार्ड क्वालीफाइंग जीता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी और गर्व है कि वह रोहन बोपन्ना की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिन्होंने अभी संन्यास लिया है। हम पूनाचा और प्रूच्या इसारो को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं और हमें यकीन है कि वह हमारे राज्य और देश को गौरवान्वित करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘केएसएलटीए को इस उपलब्धि के लिए पूनाचा को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में