केएसएलटीए स्टेडियम का नाम अब एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम
केएसएलटीए स्टेडियम का नाम अब एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम
बेंगलुरू, 28 मार्च (भाषा) केएसएलटीए स्टेडियम का नाम अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की स्मृति में एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम कर दिया गया है ।
कृष्णा 1999 से 2019 तक कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष रहे । उनका पिछले साल 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
इसके साथ 12 लाख रूपये की एस एम कृष्णा स्मृति छात्रवृत्ति भी कर्नाटक के 10 उदीयमान टेनिस खिलाड़ियों को प्रदान की गई ।
केएसएलटीए के अध्यक्ष आर अशोका ने इस मौके पर कहा ,‘‘ एस एम कृष्णा को खेलों से बहुत प्यार था । यह स्टेडियम उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है । हम सभी अत्यंत प्रसन्न है कि इसका नाम उनके नाम पर रखा जा रहा है ।’’
भाषा मोना
मोना

Facebook



