लाहिड़ी पहले दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर

लाहिड़ी पहले दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर

लाहिड़ी पहले दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर
Modified Date: May 3, 2024 / 04:35 pm IST
Published Date: May 3, 2024 4:35 pm IST

सिंगापुर, तीन मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने लिव गोल्फ सिंगापुर के पहले दौर में एक अंडर 70 के कार्ड से निराशाजनक शुरूआत की जिससे वह संयुक्त 29वें स्थान पर हैं।

लिव लीग में एकमात्र भारतीय लाहिड़ी ने पहले दौर में पांच बर्डी लगायी और चार बोगी कर बैठे।

सेबेस्टियन मुनोज ने 2024 सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ कार्ड से पहले दौर में बढ़त बनायी हुई है। उन्होंने छह अंडर 65 का कार्ड खेला।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में