लक्ष्य और भव्या राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के ट्रैप फाइनल में

लक्ष्य और भव्या राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के ट्रैप फाइनल में

लक्ष्य और भव्या राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के ट्रैप फाइनल में
Modified Date: January 15, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: January 15, 2025 8:44 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गत चैंपियन लक्ष्य श्योराण और दिल्ली की भव्या त्रिपाठी ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में क्रमश: पुरुष और महिला ट्रैप फाइनल में प्रवेश किया।

लक्ष्य क्वालीफिकेशन में 92 पुरुष निशानेबाजों में शीर्ष स्थान पर रहे जबकि भव्या ने महिला क्वालीफिकेशन में पांचवां स्थान हासिल किया।

पुरुष और महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन में से छह छह निशानेबाज बृहस्पतिवार को फाइनल खेलेंगे। पूर्व एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता लक्ष्य ने क्वालीफिकेशन के पहले दिन 75 में से 73 अंक बनाये। उन्होंने बुधवार को 25-25 शॉट से 125 में से 121 अंक जुटाये। हालांकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान तय करने के लिए उन्हें पृथ्वीराज टोंडईमान के साथ शूट ऑफ में शामिल होना पड़ा जिन्होंने भी समान 121 अंक का स्कोर बनाया। 16 शॉट के शूट-ऑफ के बाद लक्ष्य ने सीनियर निशानेबाज टोंडाइमन को पछाड़कर फाइनल में प्रवेश किया।

 ⁠

फाइनल में इन दोनों के साथ अनुभवी जोरावर सिंह संधू भी शामिल होंगे। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले शार्दुल विहान भी क्वालीफाई करने में सफल रहे।

शार्दुल ने जूनियर फाइनल में भी जगह बनाई।

महिला वर्ग में पंजाब की राजेश्वरी कुमारी ने 114 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली की भव्या (110), उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस और मध्य प्रदेश की श्रेष्ठा सिसोदिया भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में