लीक हुआ सनथ जयसूर्या का “सेक्स टेप”, पूर्व गर्लफ्रेंड ने लगाया “रिवेंज पाॅर्न” का आरोप
लीक हुआ सनथ जयसूर्या का "सेक्स टेप", पूर्व गर्लफ्रेंड ने लगाया "रिवेंज पाॅर्न" का आरोप
दुनियाभर में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अब देश की राजनीति में सक्रिय सनथ जयसूर्या इन दिनों एक खास कारण से चर्चा में बने हुए है। जयसूर्या पर अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ कुछ अंतरंग पलों का एमएमएस जानबूझकर लीक करने का आरोप लगा है।
वैसे जयसूर्या ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताते हुए उनका खंडन किया है, उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे आरोप मेरे लिए आश्चर्यचकित करने वाले है, क्योकि मैने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया है। पिछले कुछ दिनों से सनथ जयसूर्या का एक विडियों सोशल साइट पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला के साथ आपत्तिजन अवस्था में नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि वीडियों में जो महिला है वह सनथ जयसूर्या की पूर्व गर्लफ्रेंड है।

Facebook



