इंटर मिलान से हारने के बावजूद चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल

इंटर मिलान से हारने के बावजूद चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में लिवरपूल

  •  
  • Publish Date - March 9, 2022 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

लिवरपूल, नौ मार्च ( एपी ) इंटर मिलान से हारने के बावजूद बेहतर औसत स्कोर के आधार पर लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।

इटली में अंतिम 16 के पहले चरण में लिवरपूल ने 2 . 0 से जीत दर्ज की थी । दूसरे मैच में लौतारो मार्तिनेज के गोल के दम पर इटली ने 1 . 0 से जीत हासिल की लेकिन औसत 2 . 1 के स्कोर से लिवरपूल ने अंतिम आठ में जगह बनाई ।

चैम्पियंस लीग 2019 विजेता लिवरपूल पांच साल में चौथी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है ।

एपी मोना

मोना