एम धर्मा ने गुड़गांव ओपन का खिताब जीता

एम धर्मा ने गुड़गांव ओपन का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 07:26 PM IST

नूंह (हरियाणा), 19 अप्रैल (भाषा) बेंगलुरू के ए धर्मा ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से एक करोड़ रुपये इनामी गुड़गांव ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता और सात साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया।

धर्मा ने कुल 18 अंडर 270 का स्कोर बनाया और पांच शॉट के अंतर से 2017 से पहला खिताब जीता।

धर्मा को तीसरा पेशेवर खिताब जीतने के लिए 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिली और वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में 40वें से सातवें स्थान पर पहुंच गए।

खलिन जोशी (69-71-68-67) ने 67 के स्कोर से संयुक्त रूप से दिन का सबसे कम स्कोर बनाया और 13 अंडर 275 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

दिल्ली के सार्थक छिब्बर (71-70-64-70) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल किया और वह खलिन तथा बेंगलुरू के यशास चंद्रा (69-69-69-68) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। यशास ने सत्र में तीसरी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द