मा लांग ने पुरुष टेबल टेनिस में दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता

मा लांग ने पुरुष टेबल टेनिस में दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

तोक्यो, 30 जुलाई (एपी) चीन के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगातार चौथे ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धाओं के स्वर्ण और रजत पदक जीते।

दिग्गज खिलाड़ी मा लांग ने पुरुष एकल में शुक्रवार को हमवतन और शीर्ष रैंकिंग के फान झेनडांग को 11-4, 10-12, 11-8, 11-9, 3-11, 11-7 से हराकर अपने ओलंपिक खिताब का सफल बचाव किया।

जर्मनी के दिमित्री ओवतचारोव ने ताइवान के 19 वर्षीय लिन युन जु को हराकर कांस्य पदक जीता।

गुरुवार को चेन मेंग ने चीन की अपनी साथी सुन यिंगसा को हराकर महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता था। चीनी महिलाओं ने अब तक ओलंपिक में हमेशा एकल का स्वर्ण पदक हासिल किया है।

एपी

पंत आनन्द

आनन्द