महमूदुल की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने की वापसी

महमूदुल की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने की वापसी

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

डरबन, दो अप्रैल (एपी) सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय की नाबाद 80 रन की पारी से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 183 रन बनाकर अच्छी वापसी की।

महमूदुल को विकेटकीपर लिटन दास (नाबाद 41) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 101 रन पर पांचवां विकेट गिरने के बाद टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।

रात्रि प्रहरी तास्किन अहमद (01) दिन की शुरुआत में ही लिजाड विलियम्स की गेंद पर  वियान मुलडर को कैच थमा बैठे। पदार्पण कर रहे विलियम्स का यह पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट है।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 367 रन के जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 98 रन से की थी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता