मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को हराकर खिताब की दौड़ रोमांचक बनाई

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को हराकर खिताब की दौड़ रोमांचक बनाई

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को हराकर खिताब की दौड़ रोमांचक बनाई
Modified Date: January 26, 2026 / 11:00 am IST
Published Date: January 26, 2026 11:00 am IST

मैनचेस्टर, 26 जनवरी (एपी) मैथियस कुन्हा के विजयी गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को 3-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ को रोमांचक बना दिया है।

ब्राजील के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने 87वें मिनट में गोलकीपर डेविड राया को छकाते हुए लंबी दूरी से शानदार शॉट लगाया, जिससे एमिरेट्स स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच का फैसला हो गया।

इस हार के बावजूद आर्सेनल अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन उसके तथा मैनचेस्टर सिटी और एस्टन विला बीच के अब केवल चार अंक का अंतर रह गया है।

आर्सेनल के 23 मैच में 50 जबकि मैनचेस्टर सिटी और एस्टन विला के इतने ही मैच में समान 46 अंक हैं। सिटी गोल अंतर के आधार पर विला से आगे है।

एस्टन विला ने न्यूकैसल के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ खिताब की दौड़ में अपनी अप्रत्याशित दावेदारी बरकरार रखी।

विला ने 1981 के बाद से खिताब नहीं जीता है और सात साल पहले वह दूसरी श्रेणी की चैम्पियनशिप में खेल रहा था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में