शुभंकर ने दो ईगल जमाये, दूसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

शुभंकर ने दो ईगल जमाये, दूसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर

शुभंकर ने दो ईगल जमाये, दूसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 18, 2021 1:20 pm IST

क्रॉम्वायर्ट (नीदरलैंड), 18 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में दो ईगल की मदद से छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

पहले दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाने वाले शुभंकर का कुल स्कोर आठ अंडर है और वह शीर्ष पर चल रहे क्रिस्टोफर ब्रोबर्ग (68-64) से चार शॉट पीछे हैं। उनका कुल स्कोर अभी 12 अंडर है।

शुभंकर ने बोगी से शुरुआत की लेकिन तीसरे और छठे होल में बर्डी बनाने में सफल रहे। उन्होंने पार-5 वाले 12वें होल में ईगल बनाया। इसके बाद वह पार-4 वाले 15वें होल में भी ईगल बनाने में सफल रहे। उन्होंने 18वें होल में बर्डी के साथ दिन का समापन किया।

 ⁠

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में