एमसीए ने विशेष उपलब्धि के लिए ऐजाज पटेल को सम्मानित किया

एमसीए ने विशेष उपलब्धि के लिए ऐजाज पटेल को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के प्रमुख विजय पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल को सम्मानित किया, जो टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।

 मुंबई में जन्में ऐजाज ने यहां खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने ऐजाज पटेल को ‘स्कोर शीट’ और एक स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया।’’

उन्होंने ने बताया कि न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने एमसीए संग्रहालय के लिये अपने कुछ सामान दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है।’’

ऐजाज का बचपन मुंबई में बिता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत