मुंबई टीम के मुख्य कोच के लिये एमसीए ने आवेदन मंगाये

मुंबई टीम के मुख्य कोच के लिये एमसीए ने आवेदन मंगाये

मुंबई टीम के मुख्य कोच के लिये एमसीए ने आवेदन मंगाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 19, 2021 7:54 am IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपनी सीनियर टीम के मुख्य कोच के अलावा अन्य पदों के लिये आवेदन मंगाये हैं। कोच पद के लिये वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों।

एमसीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट सुधार समिति की सिफारिश पर मुंबई सीनियर पुरुष टीम कोच पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ’’

आवेदकों के लिये जो पात्रता तय की गयी हैं उनके अनुसार उन्हें कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव होना चाहिए, वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से प्रमाणित कोच होना चाहिए, उसे किसी राज्य टीम या आईपीएल फ्रेंचाइजी के कोचिंग का अनुभव होना चाहिए तथा उसका निवास स्थान मुंबई होना चाहिए। ’’

 ⁠

पिछले सत्र में मुंबई ने शुरू में अमित पगणिस को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये कोच नियुक्त किया था लेकिन राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था।

इसके बाद विजय हजारे ट्राफी के लिये पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पोवार को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। पोवार को अब फिर से राष्ट्रीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में