मेदवेदेव ‘बिग फोर’ के अलावा 2005 से एटीपी शीर्ष दो में जगह बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी | Medvedev becomes first male player to make ATP top two spot since 2005 in addition to 'Big Four'

मेदवेदेव ‘बिग फोर’ के अलावा 2005 से एटीपी शीर्ष दो में जगह बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

मेदवेदेव ‘बिग फोर’ के अलावा 2005 से एटीपी शीर्ष दो में जगह बनाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 15, 2021/5:02 pm IST

लंदन, 15 मार्च (एपी) दानिल मेदवेदेव सोमवार को जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

मेदवेदेव इसके साथ ही 15 साल से भी अधिक समय में ‘बिग फोर’ में शामिल नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर और एंडी मरे के अलावा पहले खिलाड़ी हैं जिसने शीर्ष दो में जगह बनाई है।

इन चारों खिलाड़ियों के अलावा पिछली बार शीर्ष दो में जगह बनाने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट थे जिन्होंने जुलाई 2005 में दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि फेडरर शीर्ष पर थे।

मेदवेदेव ने फ्रांस में ओपन 13 टूर्नामेंट के रूप में करियर का 10वां खिताब जीतकर नडाल को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे।

हेविट के बाद दूसरे नंबर की रैंकिंग पर 368 हफ्ते नडाल, 203 हफ्ते फेडरर, 144 हफ्ते जोकोविच और 41 हफ्ते मरे रहे।

जोकोविच अपने करियर में 312वें हफ्ते में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हैं।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)