मेस्सी की टीम इंटर मियामी ने एनवाईसीएफसी पर जीत से एमएलएस कप फाइनल का टिकट कटाया

मेस्सी की टीम इंटर मियामी ने एनवाईसीएफसी पर जीत से एमएलएस कप फाइनल का टिकट कटाया

मेस्सी की टीम इंटर मियामी ने एनवाईसीएफसी पर जीत से एमएलएस कप फाइनल का टिकट कटाया
Modified Date: November 30, 2025 / 11:08 am IST
Published Date: November 30, 2025 11:08 am IST

फोर्ट लाउडरडेल, 30 नवंबर (एपी) इंटर मियामी ने शनिवार रात न्यूयॉर्क सिटी एफसी को 5-1 से हराकर ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस का खिताब जीतने के साथ ही एमएलएस कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की जिससे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का एक और ट्रॉफी के लिए खेलना लगभग पक्का हो गया।

इंटर मियामी की इस जीत में हालांकि मेस्सी के हमवतन और अर्जेंटीना टीम के उनके साथी खिलाड़ी तादेओ अलेंदे का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने गोल की हैट्रिक पूरी की। टीम के लिए जोर्डी अल्बा और सर्जियो बुस्केट्स ने भी एक-एक गोल किये।

आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता मेस्सी के लिए यह मुकाबला कोई खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने टीम की शुरुआती दो गोल में मददगार की भूमिका निभाई। यह क्लब और राष्ट्रीय टीम को मिलाकर मेस्सी के लिए 405 वां मदद था जो गोल में बदला। फुटबॉल के इतिहास में इसे सबसे अधिक सफल मदद माना जाता है।

 ⁠

इंटर मियामी की टीम एमएलएस कप फाइनल में सैन डिएगो या वैंकूवर के बीच होने वाले वेस्टर्न कांफ्रेंस के विजेता टीम की शनिवार को मेजबानी करेगी।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में