मिकेलसन सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने के करीब
मिकेलसन सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने के करीब
कियावाह आइलैंड, 23 मई (एपी) अनुभवी गोल्फर फिल मिकेलसन पीजीए चैंपियनशिप के तीसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बावजूद सबसे उम्रदराज चैंपियन बनकर इतिहास रचने के करीब पहुंच गये हैं।
मिकेलसन ने पहले नौ होल में बहुत अच्छा खेल दिखाया और एक समय उन्होंने पांच शाट की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद इस 50 वर्षीय गोल्फर की लय गड़बड़ा गयी।
मिकेलसन ने तीसरे दौर की समाप्ति के बाद ब्रूक्स कोएपका पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है। उन्हें अब मेजर गोल्फ टूर्नामेंटों के 161 साल के इतिहास में सबसे उम्रदराज गोल्फर बनने के लिये आखिरी 18 होल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
लुईस ओस्तुइजेन तीसरे दौर से पहले मिकेलसन के साथ संयुक्त बढ़त पर थे लेकिन उन्होंने 72 का कार्ड खेला और वह उनसे दो शॉट पीछे हो गये हैं।
केविन स्ट्रीलमैन ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वह कुल चार अंडर 212 के साथ चौथे स्थान पर हैं।
एपी पंत
पंत

Facebook



