मिश्रित युगल स्कवाश में भारत का दबदबा, मनगांवकर अंतिम 32 में जीते
मिश्रित युगल स्कवाश में भारत का दबदबा, मनगांवकर अंतिम 32 में जीते
हांगझोउ, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान का हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद मिश्रित टीमों ने भी यहां एशियाई खेलों के अपने पूल चरण के मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की जबकि पुरूष एकल में महेश मनगांवकर भी अंतिम 32 का मुकाबला जीत गए ।
पूल ए में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने जेइजिन यू और हवायिओंग युम की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 22 मिनट में 2-0 (11-2, 11-5) से हराया।
दीपिका और संधू ने बाद में पाकिस्तान के मेहविश अली और नूर जमां को 11 . 4, 11 . 1 से मात दी ।
अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने भी 15 मिनट चले पूल डी के मैच में डेविड विलियम पेलिनो और वोने एलिसा डालिडा की फिलिपीन्स की जोड़ी को 2-0 (11-7, 11-5) से शिकस्त दी।
अगले मैच में उन्होंने पाकिस्तान की सादिया गुल और फरहान जमां को 11 . 3, 11 . 2 से हराया ।
भारत का सामना अब पूल डी में दो अक्टूबर को थाईलैंड से और पूल ए में तीन अक्टूबर को जापान से होगा ।
पुरूष एकल में मनगांवकर ने फिलीपींस के जोनाथन रेयेस को 11 . 8, 11 . 4, 11 . 2 से हराया ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता

Facebook



